केकड़ी, 23 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बीसलपुर डेम में शनिवार को जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले क़ई दिनों से डेम में पानी की आवक नगण्य बनी हुई थी। बीसलपुर परियोजना के अधिशासी अभियंता मनीष बंसल ने बताया कि कल शाम 6 बजे से 9 बजे तक 151 एमएम वर्षा हुई। इससे डेम में पानी की तेज गति से आवक हुई है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सुबह बांध का जलस्तर आरएल 309.22 मीटर था। जो शनिवार को शाम 4 बजे तक आरएल 309.55 मीटर हो गया है। इस प्रकार पिछले 24 घण्टे में बांध में 33 सेमी पानी की आवक हो चुकी है।
केचमेंट एरिए में बारिश के बाद बीसलपुर में पानी की आवक हुई तेज
