केकड़ी, 10 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न गौतम ने शुक्रवार को धून्धरी, टांकावास, देवखेड़ी, जैतपुरा, बाजटा, चांदथली, सुन्दरपुरा, कालेड़ा कंवरजी, गिरवरपुरा, जसवन्तपुरा व घटियाली आदि गांवों का दौरा किया तथा भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। राजस्थान जघन्य अपराधों की राजधानी बना हुआ है। कानून व्यवस्था गर्त में जा चुकी है। महिला सुरक्षा के मामले में राजस्थान पूरे देश में अव्वल है। प्रदेश में कानून का राज स्थापित करना एवं आमजन को भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराना भारतीय जनता पार्टी की पहली प्राथमिकता है। इसके लिए आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाना होगा।
युवाओं में नजर आया उत्साह जोश इस दौरान समर्थकों ने शत्रुघ्न गौतम को कई स्थानों पर गुड़ व फलों से तौला तथा माल्यार्पण एवं साफा बंधवाकर अभिनन्दन किया। जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह नजर आया। युवा कार्यकर्ताओं ने जेसीबी पर चढ़कर पुष्पवर्षा की तथा भाजपा के पक्ष में नारे लगाए। इस मौके पर भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला—पुरूष मौजूद रहे। जनसम्पर्क प्रभारी अश्विनी शर्मा ने बताया कि शत्रुघ्न गौतम शनिवार को जडाना, खाण्डरा, जोरावरपुरा, सातोलाव, ढिगारिया, सांगानेर, सनोदिया, चान्दमा, काशीपुरा, भवानीपुरा, सूरजपुरा—टांटोटी, रामपुरा, टांटोटी, कल्याणपुरा, मोतीपुरा, गुदलिया, रतनपुरा व केबानिया आदि गांवों में जनसम्पर्क करेंगे।
