Site icon Aditya News Network – Kekri News

कॉलेज के शैक्षिक दल ने किया मेवाड़ क्षेत्र का भ्रमण

सावर। निर्मला कोठारी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सावर के विद्यार्थियों का एक दल शैक्षिक भ्रमण के लिए उदयपुर के लिए रवाना हुआ। निदेशक एस.एन. न्याती ने बताया कि बीएड द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के के दो दल बनाए गए है। प्रथम दल को कॉलेज के कोषाध्यक्ष अविनाश कोठारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। द्वितीय दल शीतकालीन अवकाश के बाद शैक्षिक भ्रमण पर जाएगा। प्रथम दल में प्रभारी के रूप में रामबाबू सोनी, गरिमा अग्रवाल, धनराज जांगिड़, छीतऱ लाल बलाई, नंदकिशोर, सलमा गौरी व कार्यालय सहायक श्यामलाल नवाल आदि शामिल है। शैक्षिक भ्रमण दल सावर से शाहपुरा, भीलवाड़ा, गढ़बोर चारभुजा, हल्दीघाटी, कुंभलगढ़ होता हुआ उदयपुर पहुंचेगा। जहां रात्रि विश्राम एवं भ्रमण के बाद श्रीनाथजी के दर्शन के लिए रवानगी होगी। श्रीनाथ जी के दर्शन के बाद दल सावर के लिए रवाना हो जाएगा।

Exit mobile version