केकड़ी, 10 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग राजस्थान सरकार जयपुर द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर कॉलेज स्तरीय पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में केकड़ी कॉलेज की किरण चौधरी, प्रतिभा सोनी, कोमल रेगर, अम्बिका कंवर राठौड़, निरमा जाट व अन्नू धाकड़ ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। व्याख्याता उमेश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अजमेर जिला समन्वयक बृजराज शर्मा के निर्देशन में किया गया। अतिथियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को विभाग की ओर से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
कॉलेज स्तरीय पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन, प्रतिभागियों ने दिखाया उत्साह
