Thursday, May 1, 2025
Homeशिक्षाकोरोना काल में पढ़ाई के नुकसान की भरपाई के लिए चलेगा ब्रिज...

कोरोना काल में पढ़ाई के नुकसान की भरपाई के लिए चलेगा ब्रिज कोर्स

केकड़ी, 16 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी ब्लॉक शिक्षा विभाग में माह जुलाई की ब्लॉक निष्पादन बैठक अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा अभियान अजमेर, अजय कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। पंचायत समिति सभागार में आयोजित बैठक में प्रवेशोत्सव, शक्ति दिवस, चुप्पी तोड़ो खुल कर बोलो, महात्मा गांधी विद्यालय में प्रवेश, खेल मैदान के लिए भूमि आवंटन, विद्यालय के खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराने सहित सभी विभागीय बिंदुओं पर चर्चा हुई। इस दौरान शिक्षा के बढ़ते कदम अभियान पर भी विस्तृत विचार विमर्श किया गया। जिसमे गुप्ता ने बताया कि कोरोना काल में जिन बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हुआ है। ऐसे बच्चों को ब्रिज कोर्स के माध्यम से आगामी 3 माह में विशेष कार्ययोजना बनाकर प्रतिपूर्ति की जानी है। बैठक में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत ने ब्लॉक के सभी संस्था प्रधानों को जुलाई माह में शत-प्रतिशत नामांकन करने एवं एक भी बच्चा विद्यालय में प्रवेश से वंचित नहीं रहे इसकी व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया।

केकड़ी: ब्लॉक निष्पादन बैठक में मौजूद संस्था प्रधान।

विभिन्न बिन्दुओं पर हुई चर्चा अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार दरिया ने समग्र शिक्षा अभियान की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हें सही लाभार्थी तक पहुंचाने की बात कही। बैठक में विकास अधिकारी पंचायत समिति केकड़ी को सभी पंचायत सहायकों को संबंधित पीईईओ कार्यालय में उपस्थिति देने के लिए पाबंद करने एवं इसके लिए उपखंड अधिकारी को पत्र प्रेषित करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान कणौंज प्रधानाचार्य बृजकिशोर शर्मा व लसाड़िया प्रधानाचार्य चंद्रप्रकाश दाधीच ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर रामधन गुर्जर, जगदीश गुर्जर, पुष्पेंद्र सिंह, रंजना पाठक, रामस्वरूप सेन, राकेश कुमार जैन, रामेश्वर चौधरी समेत कई संस्था प्रधान मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES