Site icon Aditya News Network – Kekri News

कोरोना के नए वेरिएंट की दस्तक ने बढ़ाई चिंता, जिला कलक्टर ने आवश्यक संसाधन तैयार रखने के दिए निर्देश

केकड़ी: चिकित्सा अधिकारियों से चर्चा करते जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा।

केकड़ी, 22 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कोरोना वायरस के नए वेरिएंट जे एन 1 के राज्य में केस मिलने की शिकायत पर जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतना शुरु कर दिया है। शुक्रवार को जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शर्मा ने कोविड के नए वेरिएंट की जानकारी, बचाव एवं निपटने के लिए तैयारी रखने, कोविड वार्ड तैयार करने, आवश्यक दवाइयों का स्टॉक रखने, पीपीई किट, आरटी पीसीआर जांच किट की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं ऑक्सीजन प्लांट का सुचारू रूप से संचालन करने तथा पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन का स्टॉक रखने के निर्देश दिए।

रोगियों की स्क्रीनिंग करने के निर्देश शर्मा ने अस्पताल की ओपीडी में सीजनल फ्लू के मरीजों की संख्या पर नजर रखने एवं सर्दी जुकाम के मरीज की स्क्रीनिंग करने तथा संदिग्ध होने पर एंटीजन एवं आरटी पीसीआर की जांच करवाने की बात कही। साथ ही अस्पताल में सफाई एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने तथा मास्क लगाने व कोविड गाइडलाइन की पालना करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर दिनेश चन्द धाकड़, सीएमएचओ डॉ. उदाराम, पीएमओ डॉ. गणपतराज पुरी सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version