Friday, August 15, 2025
Homeचिकित्साकोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण जरुरी, फिर मिलने लगे है नए...

कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण जरुरी, फिर मिलने लगे है नए केस

केकडी, 4 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कोरोना की दस्तक को देखते हुए सरकार ने एक बार फिर से टीकाकरण अभियान को गति देने का निर्णय किया है। इसके तहत केकड़ी में राजकीय जिला चिकित्सालय के ओपीडी ब्लॉक के कमरा नम्बर एक के सामने कॉरिडोर में कोविड—19 वैक्सीनेशन कार्य शुरु किया गया है। राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी ने बताया कि देश में एक बार फिर से कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण करवाना बेहद जरुरी है।

पुराने अस्पताल में नहीं होगा टीकाकरण डॉ. पुरी ने बताया कि टीकाकरण का कार्य पहले अजमेरी गेट स्थित पुराने अस्पताल भवन में होता था। अब कोरोना टीकाकरण का सम्पूर्ण कार्य राजकीय जिला चिकित्सालय में ही किया जा रहा है। अस्पताल प्रशासन के पास वर्तमान में कोवैक्सीन की डोज उपलब्ध है। जो भी व्यक्ति टीकाकरण करवाना चाहते है। वे अस्पताल में सम्पर्क कर सकते है।

RELATED ARTICLES