केकड़ी, 14 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): गुजरात कांग्रेस प्रभारी, पूर्व केबिनेट मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा ने कोर्ट परिसर में खुला बरामदा बनाने के लिए विधायक कोष से 10 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि जिला परिषद ने इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई शुरु कर दी है। कोर्ट परिसर में खुला बरामदा बनने से अधिवक्ताओं को बैठने की उचित सुविधा मिल सकेगी।
