Thursday, March 13, 2025
Homeचिकित्साकोविड स्वास्थ्य सहायकों का सरकार को अल्टीमेटम, कहा— चुनाव में भुगतना पड़ेगा...

कोविड स्वास्थ्य सहायकों का सरकार को अल्टीमेटम, कहा— चुनाव में भुगतना पड़ेगा खामियाजा…

केकड़ी, 27 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कोविड स्वास्थ्य सहायक संघर्ष समिति की ओर से सोमवार को उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कोविड स्वास्थ्य सहायकों की मांगे पूरी करने की मांग की गई। कोविड स्वास्थ्य सहायक नरेन्द्र सुवालका ने बताया कि एक तरफ तो कांग्रेस सरकार अग्निपथ योजना का विरोध कर रही है। वहीं दूसरी ओर कोविड स्वास्थ्य सहायकों को 10 माह में ही कार्यमुक्त कर दिया गया। यह सरकार का दोहरा मापदण्ड है। खुद की योजना को पोसना तथा केन्द्र सरकार की योजना को कोसना सही नहीं है। कोविड स्वास्थ्य सहायकों की नौकरी बहाल की जाए तथा संविदा कैडर में शामिल किया जाए। सुवालका ने बताया कि विभिन्न मांगों को लेकर कोविड स्वास्थ्य सहायक पिछले 88 दिन से जयपुर में शहीद स्मारक पर धरना दे रहे है। इसी के साथ 51 कोविड स्वास्थ्य सहायक आमरण अनशन पर बैठे है। इनमे से 10 की तबियत खराब होने के कारण उनका अस्पताल में उपचार जारी है। इसके बावजूद सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही।

केकड़ी: उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपते कोविड स्वास्थ्य सहायक।

नौकरी बहाल कर संविदा कैडर में शामिल करने की मांग उनका कहना रहा कि कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने कोरोनाकाल के दौरान टीकाकरण कार्य के साथ विभिन्न अवसरों पर अच्छा कार्य किया। इसी के कारण प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था को संबल मिला। इसके बावजूद एक ही झटके में 28 हजार सीएचए की सेवाएं समाप्त कर दी गई। यह सही नहीं है। उनकी सेवाओं को तत्काल प्रभाव से बहाल कर संविदा कैडर में शामिल किया जाए। इस मौके पर नरेन्द्र सुवालका, महेन्द्र रेगर, रविन्द्र वैष्णव, सुमन बगालिया, जोगेन्द्र सिंह, शुभम, विनोद जाट, मनीष जैन, मुकेश कुमार, विष्णुप्रसाद जाट, सुरेश कुमार सैनी, दिेनश, बनवारी समेत अनेक कोविड स्वास्थ्य सहायक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES