केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के बैनर तले राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी में कार्यरत नर्सिंगकर्मियों ने कोविड हेल्थ सहायकों की सेवाएं समाप्त करने पर प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश चोटिया के नेतृत्व में काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन किया। नर्सिंगकर्मियों का कहना रहा कि कोविड हेल्थ सहायकों ने विश्वव्यापी कोरोना महामारी के दौरान मानव जीवन बचाने में अपना विशेष योगदान दिया। कोविड वैक्सीनेशन में इनकी भागीदारी से ही लक्ष्यों की प्राप्ति हो सकी है। ऐसे में राज्य सरकार को कोविड हेल्थ सहायकों की सेवाएं पुनः बहाल करनी चाहिए, ताकि प्रदेश का हेल्थ सिस्टम ओर मजबूत हो सके। इस दौरान राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश चोटिया, नर्सिंग अधीक्षक रामलाल धाकड़, इमरजेंसी प्रभारी अरविंद छीपा, कैलाश शर्मा, कोमल परिहार, समर्थ सामरिया, प्यारे लाल, अजीत सिंह, पुष्पेंद्र, रईस, तौफीक, रमेश माली, प्रह्लाद नागर, बलवंत सिंह, राजेश सुवालका समेत अनेक नर्सिंगकर्मियों ने विरोध जताया।
कोविड हेल्थ सहायकों के समर्थन में उतरे नर्सिंगकर्मी, बांह पर काली पट्टी बांध किया प्रदर्शन

राजकीय जिला चिकित्सालय में बांह पर काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन करते नर्सिंगकर्मी।