Wednesday, April 30, 2025
Homeशासन प्रशासनकोष कार्यालयों को समाप्त करने का विरोध, ज्ञापन सौंप कर जताया विरोध

कोष कार्यालयों को समाप्त करने का विरोध, ज्ञापन सौंप कर जताया विरोध

केकड़ी, 21 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान सरकार द्वारा उपकोषालय, कोषालय, पेंशन एवं आंतरिक जांच के विभाग खत्म करने के विरोध में मंगलवार को राजस्थान अधीनस्थ लेखा सेवा संवर्ग उपशाखा केकड़ी के सदस्यों ने उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली को मुख्यमंत्री के नाम लिखा ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि राज्य में वित्तीय व्यवस्था के सफल संचालन की जिम्मेदारी लेखा व वित्त विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के पास होती हैं। वहीं प्रत्येक प्रशासनिक अधिकारी को लेखा संवर्ग पर ही विश्वास होता है। वित्त विभाग द्वारा स्थापित इन कोष कार्यालय को बंद किया जा रहा है। इससे राज्य की वित्तीय व्यवस्थाओं पर दुष्प्रभाव पड़ेगा। इन संस्थाओं की वजह से ही राज्य के सभी विभागों में यह भय रहता है कि अनियमितता किए जाने पर यह उजागर हो सकती है। वहीं नई व्यवस्था से लेखा संवर्ग के पदों पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। ज्ञापन में वित्तीय संचालन के लिए चल रही मौजूदा व्यवस्था को बंद नहीं किए जाने की मांग की गई। साथ ही ऐसा नहीं करने पर कर्मचारियों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी। इस मौके पर संरक्षक कैलाश चन्द्र जैन व महेन्द्र पारीक, जिला उपाध्यक्ष राजेश विजयवर्गीय, शंकर सिंह गौड़, गोविन्द राम जाट, मोहनलाल कलवार, मोहनलाल धाकड़, प्रहलाद चंद बडोदिया, ओमप्रकाश रेगर, कैलाशचन्द रांटा, महेश पारीक, ऋषि कुमार, बृजेश कुमार वर्मा समेत कई जने मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES