Friday, March 14, 2025
Homeमनोरंजनक्या है युग कवि डॉ. कुमार विश्वास का केकड़ी से नाता...!

क्या है युग कवि डॉ. कुमार विश्वास का केकड़ी से नाता…!

केकड़ी, 4 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर पालिका मण्डल की ओर से तेजा मेले के अवसर पर शनिवार रात्रि को कृषि उपज मण्डी परिसर में आयोजित अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन में कई प्रख्यात कवियों ने काव्य पाठ किया। इस दौरान युग कवि डॉ. कुमार विश्वास की अगुवाई में पहुंची कवियों की टीम ने एक से बढ़कर एक रचनाएं प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। देर रात तक चले कवि सम्मेलन में मंच संचालन करते हुए युग कवि डॉ. कुमार विश्वास ने कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है…, मैं अपने गीत गजलों से उसे पैगाम देता हूं…, जख्म भर जाएंगे तुम मिलो तो सही… समेत अनेक कविताएं प्रस्तुत कर श्रोताओं को आनन्द रस में सरोबार कर दिया।

केकड़ी में नगर पालिका द्वारा आयोजित अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन में मौजूद महिला शक्ति।

केकड़ी से है पुराना नाता पैरोडी और व्यंग्य रचनाओं के लिए प्रख्यात डा. कुमार विश्वास ने केकड़ी से अपना पुराना नाता रहने की बात कहते हुए कहा कि शुरुआती दौर में वे केकड़ी में काव्य पाठ कर चुके है। इस दौरान उन्होंने अपनी प्रेम कहानी के बारे में भी बताया जो नजदीक के शाहपुरा कस्बे से जुड़ी हुई थी। गौरतलब है कि कुमार विश्वास करियर के शुरुआती दौर में शाहपुरा के राजकीय प्रतापसिंह बारहठ महाविद्यालय में एसोशिएट प्रोफेसर के पद पर कार्य कर चुके है। कवि सम्मेलन की शुरुआत में पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, मेला संयोजक रमाकान्त दाधीच, अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी एवं अन्य पार्षदों ने कवियों एवं अतिथियों का स्वागत किया। डॉ. कुमार विश्वास के केकड़ी आगमन पर युवाओं में जबरदस्त क्रेज नजर आया। वे कुमार विश्वस की एक झलक पाने के लिए लालायित दिखे।

RELATED ARTICLES