Wednesday, April 30, 2025
Homeक्राइम न्यूजक्राइम न्यूज अपडेट: हत्यारे की तलाश में जुटी पुलिस, धरपकड़ अभियान किया...

क्राइम न्यूज अपडेट: हत्यारे की तलाश में जुटी पुलिस, धरपकड़ अभियान किया तेज, कई स्थानों पर दी दबिश

केकड़ी, 23 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सरवाड़ थाना क्षेत्र के सूरजपुरा में बीती रात गोली मारकर केकड़ी निवासी एक युवक की हत्या करने के मामले में सरवाड़ पुलिस ने हत्यारे की तलाश तेज कर दी है। पुलिस की टीमों ने केकड़ी, सरवाड़ समेत विभिन्न गांवों में आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा ने बताया कि आरोपी की पहचान की जा चुकी है। जल्दी ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगा। शर्मा ने बताया कि आरोपी की तलाश करने के लिए पुलिस हरसंभव कोशिश कर रही है। इसी के साथ घटना के प्रत्यक्षदर्शियों से व्यापक पूछताछ कर घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है। शर्मा ने कहा कि मामले की बिखरी कड़ियों को जोड़ने के लिए पुलिस ने पूरी ताकत झोंक रखी है।

क्या है मामला रविवार रात्रि को जगदीशपुरा केकड़ी निवासी सोनू डसानियां (28) पुत्र श्रवण डसानियां अपने दोस्तों के साथ परिचित की शादी में शामिल होने सरवाड़ थाना क्षेत्र के ग्राम सूरजपुरा गया था। बिंदोरी के दौरान एक युवक ने हवा में दो फायर किए तथा तीसरा फायर सोनू पर किया, जो सोनू की गर्दन के नीचे जा लगा। गोली लगते ही सोनू के शरीर से खून का फव्वारा फूट पड़ा। खून से लथपथ सोनू को उसके साथियों ने केकड़ी स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया। सरवाड़ थाना पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

गुस्साए जाट समाज ने किया प्रदर्शन आरोपी को गिरफ्तार करने एवं पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि देने की मांग को लेकर सोमवार को जाट समाज के लोगों ने केकड़ी में अजमेर रोड स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय की मोर्चरी के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित युवाओं ने अजमेर—कोटा मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने हत्यारे को जल्द गिरफ्तार करने एवं मुआवजा राशि का प्रकरण बनाकर जिला कलक्टर को भिजवाने के लिए आश्वस्त किया। इसके बाद आक्रोशित लोगों का गुस्सा शांत हुआ। दोपहर बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया।

संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।

बंदूक की गोली से युवक की मौत, कारणों की पड़ताल में जुटी पुलिस

https://adityanewsnetwork.com/बंदूक-की-गोली-से-युवक-की-मौ/

क्राइम अपडेट: हत्यारे को गिरफ्तार करने एवं पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग

https://adityanewsnetwork.com/क्राइम-अपडेट-हत्यारे-को-ग/

RELATED ARTICLES