Friday, August 15, 2025
Homeशिक्षाक्रिकेट में उड़ाए चौके—छक्के, दैनिक उपयोगी सामान बनाने की विधि सिखाई

क्रिकेट में उड़ाए चौके—छक्के, दैनिक उपयोगी सामान बनाने की विधि सिखाई

केकड़ी, 22 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां पुराना कोटा रोड स्थित इम्मानुएल मिशन विद्यालय में गुरुवार को एक दिवसीय समाजोपयोगी उत्पादक कार्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर क्रिकेट, शतरंज व बैडमिंटन सहित विभिन्न खेलकूद एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

क्रिसमस डे सेलिब्रेशन शुक्रवार को प्रधानाचार्य रीटा सुना ने नित्य उपयोग में आने वाली क्रीम व डाई बनाने की विधि सिखाई। इस दौरान बच्चों ने रंग बिरंगे पेपर से झूमर, थर्मोकोल से सांता क्लॉज, क्रिसमस ट्री, गुलदस्ते व फ्रुट सलाद आदि बनाएं। व्यवस्थापक बिचित्र सुना ने जीवन में खेलों के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को विद्यालय में क्रिसमस डे सेलिब्रेशन का आयोजन किया जाएगा।

RELATED ARTICLES