Saturday, August 16, 2025
Homeक्राइम न्यूजक्रेडिट कार्ड अपडेट करवाने का झांसा देकर खाते से उड़ाए 67 हजार...

क्रेडिट कार्ड अपडेट करवाने का झांसा देकर खाते से उड़ाए 67 हजार रुपए, पुलिस ने साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शुरु की जांच

केकड़ी, 13 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): क्रेडिट कार्ड को अपडेट करने के बहाने साइबर ठगों ने एक युवक के खाते से तीन एण्ट्रियों के जरिए लगभग 67 हजार रुपए पार कर लिए। केकड़ी शहर थाना पुलिस ने पीड़ित युवक की रिपोर्ट पर अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की है। भट्टा कॉलोनी निवासी मोईन खान ने पुलिस उप अधीक्षक को दी रिपोर्ट में बताया कि भारतीय स्टेट बैंक शाखा केकड़ी में उसका खाता है। जिस पर उसने क्रेडिट कार्ड जारी करवा रखा है। पिछले कुछ दिनों से क्रेडिट कार्ड अपडेट मांग रहा था। इसी के साथ बैंक के एप से पासवर्ड अपडेट का मैसेज भी आया था, लेकिन काफी प्रयासों के बाद भी पासवर्ड अपडेट नहीं हुआ।

बैंककर्मी बनकर बातों में उलझाया गत 19 नवम्बर को सुबह मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर बताया कि वह भारतीय स्टेट बैंक से बोल रहा है तथा क्रेडिट कार्ड को अपडेट करना है। जिसका प्रोसेस मैं करवा देता हूं। इसके बाद उसने मोबाइल नम्बर पर लिंक भेजा। लिंक को क्लिक करके ओपन करवाया तथा जन्म तारीख व कार्ड नम्बर लिंक में भरवाए। लिंक ओपन होने पर मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी आया जिसे समिट कर दिया। रात को उसके पेटीएम से ट्यूशन फीस के नाम से 30 हजार 706 रुपए कट गए।

कुल तीन बार में कटे रुपए इसके कुछ देर बाद फिर से किराए के नाम पर 16 हजार 889 रुपए कट गए। जो राहुल नाम के खाते में जमा हुए। 20 नवम्बर शाम को फिर से 19 हजार 342 रुपए का पेटीएम से पेमेंट कटने का मैसेज आया। उक्त रकम ट्यूशन फीस के नाम से क्रेडिट कार्ड में गई थी। इसके बाद पीड़ित युवक का पेटीएम अकाउंट ब्लॉक हो गया। ठगी का अहसास होते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पुलिस ने पीड़ित युवक की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

RELATED ARTICLES