केकड़ी। मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के तहत केकड़ी न्यायालय में लम्बित वाहन दुर्घटना क्लेम का निस्तारण करने के लिए शुक्रवार व शनिवार को राजकीय जिला अस्पताल के ट्रोमा यूनिट कोरिडोर के कमरा नम्बर 46 में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी ने बताया कि शिविर में एमएसीटी के लम्बित प्रकरणों से संबंधित विशेष योग्यजनों की जांच कर 17 प्रमाण पत्र जारी किए गए।
क्लेम केसेज से संबंधित 17 विशेष योग्यजन के बनाए प्रमाण पत्र
