केकड़ी, 8 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री क्षत्रिय युवक संघ का क्षेत्रीय स्नेह मिलन समारोह समीपवर्ती ग्राम डोराई में आयोजित किया गया। जसवंत सिंह डोराई के आवास पर आयोजित समारोह की शुरुआत हवन यज्ञ से की गई। अजमेर प्रान्त प्रमुख विजयराज सिंह जालिया ने गणेश प्रार्थना एवं बलवीर सिंह पिपलाज ने सहगान प्रस्तुत किया। इस दौरान क्षत्रिय संघ की स्थापना, उदे्श्य, प्रारूप आदि के बारे में जानकारी दी गई तथा आगामी कार्यक्रमों के बारे में विचार विमर्श किया।
संघ के उद्देश्यों की दी जानकारी वक्ताओं ने संघ की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि क्षात्रधर्म का पालन करना ही श्री क्षत्रिय युवक संघ का उद्देश्य हैं। क्षत्रिय युवको में क्षत्रियोचित स्वाभाविक गुणों को बलवान बनाना तथा सच्चे व समर्पित स्वयंसेवक तैयार करना श्री क्षत्रिय युवक संघ का प्रमुख कार्य है। श्री क्षत्रिय युवक संघ के केंद्रीय कार्यकारी गंगा सिंह साजियाली ने तनसिंह जी द्वारा लिखित गीता और समाज सेवा पुस्तक तथा संघ के उद्देश्यों व जीवन मूल्यों के बारे में विस्तृत रूप से समझाया। देशराज सिंह लसाड़िया ने पथ प्रेरक के संपादकीय लेख का पाठ किया। आयोजन में जिले के लगभग 125 राजपूत सरदार मौजूद रहे।
क्षात्रधर्म का पालन करना श्री क्षत्रिय युवक संघ का उद्देश्य, सच्चे व समर्पित स्वयंसेवक तैयार करना श्री क्षत्रिय युवक संघ का प्रमुख कार्य
