Site icon Aditya News Network – Kekri News

खटीक समाज को भी मिले सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ, बोर्ड का गठन करने के लिए उठाई आवाज

केकड़ी: उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देने जाते खटीक समाज के लोग।

केकडी, 28 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): खटीक समाज की ओर से बुधवार को उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम लिखा ज्ञापन सौंप कर खटीक समाज कल्याण बोर्ड का गठन करने की मांग की गई। खटीक समाज अध्यक्ष गिरिराज चावला व खटीक समाज कर्मचारी अधिकारी समिति अध्यक्ष कैलाशचन्द चावला के नेतृत्व में उपखण्ड कार्यालय पहुंचे खटीक समाज के लोगों ने बताया कि खटीक समाज आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक एवं शैक्षणिक स्तर पर अत्यन्त पिछड़ा हुआ है।

मुख्यधारा में शामिल करना जरूरी खटीक समाज को आगे बढ़ाने के लिए सरकार के सार्थक प्रयास जरुरी है। सरकार द्वारा विभिन्न समाजों के नाम पर बोर्ड का गठन किया गया है। इन बोर्डों के माध्यम से सरकार द्वारा वंचित समाज के लोगों की दशा सुधारने के लिए सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है। परन्तु सरकार द्वारा खटीक समाज के नाम पर इस तरह की कोई कवायद नहीं की गई है। इससे समाज के लोगों में मायूसी है। समाज को आगे बढ़ाने के लिए खटीक समाज के नाम पर बोर्ड का गठन किया जाए, जिससे खटीक समाज भी मुख्यधारा में शामिल हो सके।

ये रहे मौजूद इस मौके पर प्रहलाद सामरिया, सीताराम तंवर, बंशीलाल दायमा, सुरेन्द्र सामरिया, कालूराम सामरिया, हुकमचन्द परेवा, रामप्रसाद चन्देल, देवीलाल खींची, राजकुमार चावला, राजेश खींची, कालूराम चन्देल, मनोहर चंदेल, रामप्रसाद बूंलीवाल, सीताराम बड़गुर्जर, सुरेन्द्र दायमा, राजू जगरवाल, नौरतमल सांखला, घनश्याम बुरासिया, शंकरलाल खींची, अशोक तंवर, सुरेश दायमा, अमरचन्द जगरवाल, भागचन्द दायमा, रमेश दायमा, नाथूलाल दायमा आदि समाज बन्धु उपस्थित रहे।

Exit mobile version