केकड़ी, 20 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अवैध खनन एवं परिवहन के मामले में जिला कलेक्टर केकड़ी द्वारा गठित एसआईटी इन दिनों एक्टिव मोड में है। जिला कलेक्टर के आदेशों की पालना में खनन विभाग एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए ओवरलोड भरे गिट्टी के डम्पर को पकड़ कर सदर थाना पुलिस केकड़ी के सुपुर्द कर दिया। एसआईटी टीम द्वारा कार्रवाई करने का पता चलते ही खनन माफिया में हडकंप मच गया।
लगातार जारी रहेगा अभियान प्राप्त जानकारी के अनुसार एसआईटी टीम ने बघेरा रोड चौराहे पर गिट्टी से भरे डम्पर को रूकवाकर आवश्यक दस्तावेजों की जांच की। ओवरलोड पाए जाने पर डम्पर को जब्त कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया तथा डम्पर मालिक पर जुर्माना राशि अधिरोपित करने की कार्रवाई की गई। विभागीय अधिकारियों के अनुसार सघन चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।
खनन विभाग व परिवहन विभाग ने चलाया संयुक्त चेकिंग अभियान, गिट्टी से भरा ओवरलोड डम्पर जब्त कर लगाया जुर्माना

केकड़ी: गिट्टी से भरा ओवरलोड डम्पर।