केकड़ी, 14 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारतीय किसान संघ तहसील शाखा केकड़ी की ओर से बुधवार को तहसीलदार राहुल पारीक को मुख्यमंत्री के नाम लिखा ज्ञापन सौंपकर विभिन्न मांगों से अवगत कराया गया। संघ के संभाग अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद शर्मा ने बताया कि किसान को खरीफ सीजन की फसलों का उचित मूल्य दिलाने के लिए प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान के तहत खरीद की जाए एवं खरीद नहीं करने पर भावांतर राशि का भुगतान किया जाए। इसी प्रकार गांवों में वर्तमान में फैल रही लंपी स्किन डिजीज से काल कलवित दुधारू गायों के लिए पशुपालक को मुआवजा दिया जाए। इस मौके पर इस्लाम गोरी, सूरजकरण जाट, महावीर, हगामीलाल मीणा, पोखर जाट, रामकिशन, किशनलाल, धनराज चौधरी, गोपाल लाल मीणा समेत अनेक किसान मौजूद रहे।
