केकड़ी, 4 नवंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): समीपवर्ती सलारी में जमीनी विवाद की जांच करने गए पुलिस दल पर बेखौफ बदमाशों ने हमला कर दिया। घटना में तीन पुलिसकर्मियों को चोटें आई। वहीं अन्य पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सलारी ग्राम में जमीनी विवाद के मामले में उपखण्ड अधिकारी ने केकड़ी शहर थाना अधिकारी को रिसीवर नियुक्त कर रखा है। शुक्रवार सुबह थानाधिकारी राजवीर सिंह पुलिस जाप्ता लेकर ज्योंहि मौके पर पहुंचे, वहां मौजूद 30—40 बदमाशों ने पुलिस दल पर हमला बोल दिया।
लाठी सरियों से किया हमला पुलिस कुछ समझती उससे पहले ही बेखौफ बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर लाठी, सरिया आदि की सहायता से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना में हैड कान्स्टेबल राजेश मीणा, हैड कान्स्टेबल किशनलाल चौधरी व कांस्टेबल रामराज सामरिया तथा अन्य पुलिसकर्मियों को चोटें आई। पुलिस जवानों के रोकने पर बदमाश मौके से भाग छूटे। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने चोटिल पुलिसकर्मियों का मेडिकल करवाया। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरु कर दी है।
