केकड़ी, 27 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): खान विभाग की टीम ने चिनाई पत्थर का परिवहन करने के मामले में एक ट्रैक्टर जब्त किया है। खान विभाग के एएमई मनोज तंवर ने बताया कि शुक्रवार को चेकिंग के दौरान टीम को चिनाई पत्थर से भरा ट्रैक्टर मिला। टीम ने चालक से आवश्यक दस्तावेज आदि के बारे में कहा तो वह जरुरी दस्तावेज आदि उपलब्ध नहीं करा सका। विभाग ने ट्रैक्टर जब्त कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। तंवर ने बताया कि ट्रैक्टर पर जुर्माना अधिरोपित किया गया है।
खान विभाग की टीम ने चिनाई पत्थर से भरा ट्रैक्टर पकड़ा

खान विभाग द्वारा जब्त किया गया चिनाई पत्थर से भरा ट्रैक्टर।