Wednesday, April 30, 2025
Homeक्राइम न्यूजखान हादसे में क्रेन ऑपरेटर की मौत, पुलिस ने शुरु की जांच

खान हादसे में क्रेन ऑपरेटर की मौत, पुलिस ने शुरु की जांच

केकड़ी, 4 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी उपखण्ड के ग्राम बघेरा में शनिवार रात्रि को खान हादसे में क्रेन ऑपरेटर की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजन को सौंप दिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आंधी जिला जयपुर निवासी कालूराम शर्मा पुत्र भगवान सहाय शर्मा यहां बघेरा स्थित ग्रेनाइट खान में क्रेन ऑपरेटर है। शनिवार रात्रि को क्रेन का सेन्टर बोल्ट टूटने से हादसा हो गया। जिसमे कालूराम गंभीर रूप से घायल हो गया। कालूराम को घायल अवस्था में केकड़ी स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर केकड़ी शहर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। सूचना पर रविवार सुबह मृतक के परिजन केकड़ी पहुंचे। पोस्टमार्टम एवं पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव परिजन को सौंप दिया गयां। केकड़ी शहर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

RELATED ARTICLES