Site icon Aditya News Network – Kekri News

खान हादसे में युवक की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

मालपुरा: खान हादसे में मृत युवक अशोक मीणा की फाइल फोटो।

मालपुरा, 19 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): टोंक जिले के मालपुरा के रुपाहेली गांव में गुरुवार को एक खदान के अंदर पोकलैंड मशीन में कार्य कर रहे युवक की पत्थर गिरने से मौत हो गई। हादसे में मृत युवक नाडी थाना सावर (केकड़ी) निवासी अशोक मीणा पुत्र मदनलाल मीणा है। हादसे में युवक की मौत का पता चलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और मुआवजे की मांग की। सूचना पर पूर्व संसदीय सचिव व केकड़ी के विधायक रहे शत्रुघ्न गौतम भी मौके पर पहुंच गए और परिजनों के साथ धरना शुरु कर दिया। गौतम का कहना रहा कि युवक के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। परिवारजनों को उचित आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए। जिससे उनकी गुजर बसर ढंग से हो सके। दोनों पक्षों के बीच चली कई दौर की वार्ता के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया। शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया।
मालपुरा: खान हादसे में युवक की मौत के बाद अस्पताल में परिजनों के साथ धरना देते पूर्व संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम।
क्या है मामला नाडी निवासी अशोक मीणा रुपाहेली गांव में संचालित धरती जतन माइंस में पोकलैंड मशीन पर ऑपरेटर है। गुरुवार सुबह कार्य करते समय ग्रेनाइट स्क्रेप का बड़ा पत्थर मशीन के ऊपर आकर गिर गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे का पता चलते ही माइंस क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर लांबाहरिसिंह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मालपुरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। हादसे की सूचना पर परिजन मालपुरा अस्पताल पहुंचे और उचित मुआवजे की मांग करते हुए अस्पताल परिसर में धरना शुरु कर दिया। सूचना पर मालपुरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार भी अस्पताल पहुंचे और परिजनों से समझाइश की।

Exit mobile version