केकड़ी, 30 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही सोमवार को नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई। केकड़ी में पहले दिन एक भी प्रत्याशी ने नामजदगी का पर्चा दाखिल नहीं किया। निर्वाचक पंजीयन एवं उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने बताया कि लगभग 10 जनों ने आवेदन पत्र लिया है। परन्तु अभी तक किसी भी प्रत्याशी ने जमा नहीं कराया है।
यह रहेगा चुनाव कार्यक्रम एसडीएम विकास पंचोली ने बताया कि 6 नवम्बर को अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। 7 नवम्बर को संवीक्षा होगी एवं 9 नवम्बर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद चुनाव चिन्ह आंवटित किए जाएंगे। मतदान 25 नवम्बर 2023 को होगा। मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक रखा गया है। मतगणना 3 दिसम्बर 2023 को होगी।
खामोशी से बीता पहला दिन, जमा नहीं हुआ एक भी नामांकन
