Wednesday, April 30, 2025
Homeविधिक सेवाखिले स्नेह के फूल, गीत—गजल की प्रस्तुतियों ने मोहा मन

खिले स्नेह के फूल, गीत—गजल की प्रस्तुतियों ने मोहा मन

केकड़ी, 04 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बार एसोसिएशन केकड़ी की ओर से गुरुवार को बार व बैंच का नववर्ष स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बार के पूर्व अध्यक्ष सदस्य सुरेन्द्र सिंह राठौड़, एडवोकेट मनोज आहूजा सहित अन्य वक्ताओं कहा कि बार और बैंच के मध्य सौहार्दपूर्ण संबंध होंगे तभी त्वरित न्याय की अवधारणा साकार होगी। युवा अधिवक्ताओं को नववर्ष पर नव संकल्प के साथ आगे बढ़ना होगा। एडीजे द्वितीय कुंतल जैन ने केकड़ी बार की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि बार और बैंच के सौहार्दपूर्ण रिश्तों व सांमजस्य से आपसी विश्वास में वृद्धि हुई है।

बार का व्यवहार सकारात्मक एसीजेएम प्रथम रमेश कुमार करोल ने कहा कि यहां की बार का व्यवहार सकारात्मक है। एसीजेएम द्वितीय हिरल मीणा ने कहा कि बार और बैंच के सौहार्दपूर्ण रिश्तों में केकड़ी का नाम सदैव अव्वल नम्बर पर लिया जाता है। न्यायिक मजिस्ट्रेट मर्यादा शर्मा ने कहा कि केकड़ी में बार और बैंच का अदभुत सांमजस्य है जो अत्यंत सराहनीय है। बार अध्यक्ष राम अवतार मीणा ने कहा कि बार और बैंच के मधुर संबंधों से ही हम आमजन को न्याय दिलवा सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ता सलीम गौरी, अधिवक्ता रहीम गौरी व इमदाद अली ने गजल, अधिवक्ता नवल किशोर पारीक व सानिया सैन ने कविता सुनाकर मन मोह लिया।

ये रहे मौजूद इस मौके पर एडीजे प्रथम अम्बिका सोनी, अधिवक्ता चेतन धाभाई, भूपेंद्र सिंह राठौड़, परवेज नकवी, गजराज सिंह कानावत, अर्जुन सिंह शक्तावत, सीताराम कुमावत, दशरथ सिंह काण्दलोत, लोकेश शर्मा, महेंद्र चौधरी, अनुराग पांडे, मुरलीधर शर्मा, सांवरलाल चौधरी, नितिन जोशी, द्वारका प्रसाद पंचोली, शिवप्रसाद पाराशर, अशोक पालीवाल, विजेंदर पाराशर, हनुमान शर्मा, शिवप्रताप सिंह राठौड़, आशा पारीक, भारती पोपटानी, योगेंद्र सिंह, सुनील जैन, कुश बागला, मुकेश शर्मा, हरिराम चौधरी, दिनेश पारीक, नरेंद्र लोधा, रवि शर्मा सहित कई वकील व मुंशी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES