Site icon Aditya News Network – Kekri News

खुशहाल जीवन का अजेय दुश्मन, धूम्रपान और तम्बाकू सेवन…!

केकड़ी में सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने वाले लोगों के चालान बनाने की कार्यवाही करती औषधि नियंत्रण अधिकारी मोनिका जाग्रत।

केकड़ी (आदित्य न्यूज़ नेटवर्क) राजस्थान सरकार द्वारा धूम्रपान निषेध के संदर्भ में चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के तहत अजमेर रोड स्थित विनायक वाटिका में केकड़ी उपखण्ड केमिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए औषधि नियंत्रण अधिकारी अजमेर मोनिका जाग्रत ने राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे धूम्रपान निषेध अभियान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तम्बाकू के सेवन से खुशहाल जीवन बर्बाद होता है। उन्होंने कार्यशाला में मौजूद दवा विक्रेताओं को अभियान में पूर्ण सहभागिता निभाने के निर्देश दिए। इस दौरान धूम्रपान निषेध संबंधी पोस्टर का विमोचन भी किया गया। कार्यशाला में एसोसिएशन के प्रहलाद टांक, सागर भगत, अशोक विनायका, ज्ञानचन्द जैन, गोविन्द जैन, शशि जैन, केदार शर्मा, मनीष जैन, शोजीराम धाकड़, सुरेन्द्र जैन, शिवजीराम धाकड, भंवरलाल जेतवाल, मुकेश गोस्वामी सहित कई केमिस्ट मौजूद रहे। कार्यशाला के बाद मोनिका जाग्रत ने सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान कर रहे लोगों के चालान बनाकर जुर्माना राशि वसूल की तथा भविष्य में धूम्रपान नहीं करने की हिदायत दी।

Exit mobile version