Site icon Aditya News Network – Kekri News

खूनी संघर्ष में बदला पारिवारिक विवाद, मारपीट के दौरान महिला सरपंच के पति का सिर फूटा, पुलिस ने परस्पर मुकदमे दर्ज कर शुरु की जांच

केकड़ी (आदित्य न्यूज़ नेटवर्क) यहां पारिवारिक विवाद के कारण हुई मारपीट में सरपंच पति का सिर फूट गया। वहीं दूसरे पक्ष के महिला—पुरुषों के भी चोटें आई। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से प्रस्तुत रिपोर्ट पर परस्पर मुकदमे दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार केकड़ी पंचायत समिति क्षेत्र के अधीन आने वाले ग्राम की महिला सरपंच के पति एवं उनके अन्य भाईयों में पिछले कुछ समय से पारिवारिक विवाद चल रहा है। शुक्रवार शाम को सरपंच पति परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ब्यावर रोड से शहर की तरफ आ रहा था, कि ब्यावर रोड पर दोनों पक्ष आमने सामने हो गए। इस दौरान जमकर लाठी, सरिया आदि का प्रयोग किया गया। बताया जाता है कि इस दौरान महिला सरंपच के पति का सिर फूट गया। वहीं दूसरे पक्ष के महिला—पुरुषों के भी चोटें आई। वहां मौजूद लोगों ने केकड़ी शहर थाना पुलिस को घटना की सूचना दी तथा आपसी समझाईश के बाद झगड़े को शांत कराया। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिवार के अन्य सदस्यों ने घायलों को राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। पुलिस ने परस्पर मुकदमे दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Exit mobile version