Site icon Aditya News Network – Kekri News

खेत की रखवाली करने गए किसान की सर्दी से मौत, झोपड़ी में मृत मिला

केकड़ी: किसान की मौत के मामले में आवश्यक कार्रवाई करती सावर थाना पुलिस।

केकड़ी, 07 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत सावर थाना इलाके के पाडलिया गांव में खेत पर रखवाली करने गए किसान की सर्दी के कारण मौत हो गई। किसान शनिवार शाम को खेत पर रखवाली करने गया, लेकिन रविवार सुबह तक घर नहीं लौटा तो परिजन उसे तलाशते हुए खेत पर पहुंचे। जहां पर वह मृत मिला। हेड कॉन्स्टेबल भंवर लाल मीणा ने बताया कि पाडलिया गांव निवासी बरमालाल मीणा (45) पुत्र सोहनलाल मीणा शनिवार शाम 7 बजे खेत पर रखवाली करने गया गया था।

मौके पर पहुंची पुलिस बरमालाल रविवार सुबह तक वापस घर नहीं लौटा। सुबह 7 बजे परिजन उसकी तलाश करते हुए खेत पर पहुंचे। जहां वो खेत पर बनी झोपड़ी में मृत मिला। संभवतः सर्दी लगने के कारण किसान की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने सावर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सावर के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

Exit mobile version