Thursday, May 1, 2025
Homeक्राइम न्यूजखेत में काम कर रहे किसान की मौत, ट्रैक्टर ट्रॉली में चारा...

खेत में काम कर रहे किसान की मौत, ट्रैक्टर ट्रॉली में चारा भरते समय हुआ हादसा

केकड़ी, 08 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सिटी थाना इलाके के गांव देवलियाखुर्द में ट्रैक्टर ट्रॉली में चारा भर रहे किसान की नीचे गिरने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार देवलियाखुर्द निवासी दिलखुश (32) पुत्र घनश्याम दरोगा रविवार को ट्रैक्टर ट्रॉली में ज्वार की कड़प भर रहा था। इसी दौरान वह ट्रैक्टर ट्रॉली से नीचे गिरकर अचेत हो गया।

पुलिस पहुंची अस्पताल मौके पर मौजूद लोगों ने दिलखुश को केकड़ी स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सिटी थाना पुलिस के एएसआई राकेश मय पुलिस जाब्ता अस्पताल पहुंचे और शव को मोर्चरी में रखवाया। पुलिस के अनुसार पंचनामा, पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजन के सुपुर्द किया जाएगा।

RELATED ARTICLES