Site icon Aditya News Network – Kekri News

खेत में प्रौढ़ का शव मिलने से फैली सनसनी

केकड़ी, 26 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क) समीपवर्ती कादेड़ा में भीमडावास मार्ग पर स्थित एक खेत में प्रौढ़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मृतक की पहचान खवास निवासी प्रभुलाल नायक पुत्र रामचंद्र नायक के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभुलाल नायक पिछले कुछ समय से अपनी पुत्री के यहां गया हुआ था। गुरुवार सुबह खेतों में जा रहे ग्रामीण को प्रौढ़ का शव दिखाई दिया। उसने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों की सूचना पर केकड़ी सदर थाना पुलिस के एएसआई प्रभुलाल मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। फिलहाल शव को कादेड़ा स्थित अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जा रहा है। पोस्टमार्टम एवं आवश्यक कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। प्रौढ की मृत्यु किन कारणों से हुई है, इस बारे में पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

Exit mobile version