केकड़ी, 10 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत सरवाड़ थाना थाना क्षेत्र में खेत से घर लौट रही नाबालिग को अपहरण कर ले जाने का मामला सामने आया है। नाबालिग की मां का आरोप है कि फोन कर आरोपी ने बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी। रिपोर्ट में यह भी बताया कि आरोपी पहले भी बेटी को बहला फुसलाकर ले गया, जिसे बाद में पुलिस ने बरामद किया। सरवाड़ थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
पति की छह साल पहले हुई मौत रिपोर्ट के अनुसार सोमपुरा निवासी महिला ने रिपोर्ट दी कि उसके पति की छह साल पहले मौत हो गई। उसकी 17 साल की नाबालिग बेटी उसके पास रह रही थी। उसकी नाबालिग बेटी जब दोपहर को खेत से घर आ रही थी तो उसे प्रभान मोदी पुत्र विहीलाल मोदी निवासी ग्राम सलाइया पोस्ट दामरोना तहसील करेरा जिला शिवपुरी मघ्य प्रदेश रास्तें से ही जबरन अपहरण कर अपने साथ ले गया। इससे पहले वह धमकी भी दे चुका था। जब वह बेटी को खेत पर ढूंढने गई तो बेटी नहीं मिली।
रिपोर्ट दर्ज कराने पर दी जान से मारने की धमकी कुछ समय बाद आरोपी ने उसके बेटे को फोन करके कहा कि अगर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई तो बेटी को जान से मार देगा। आरोपी एक माह पहले भी बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गया था। आरोपी के खिलाफ केकडी पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया और पुलिस ने बेटी को आरोपी के घर से बरामद किया। पुलिस ने मां की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच एएसआई रामधन मीणा को सौंपी है।
खेत से घर लौट रही नाबालिग किशोरी का अपहरण, मां ने एमपी के युवक के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
