केकड़ी, 27 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज केकड़ी के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय महाराजा अजमीढ़ जयंती महोत्सव के तहत शुक्रवार को महिलाओं एवं बच्चों के लिए विभिन्न खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। शुरुआत में समाज अध्यक्ष गोपाल सारडीवाल, महिला मंडल अध्यक्ष मीना सोनी एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने श्री महाराजा अजमीढ़ के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया। महिला मंत्री कैलाश देवी ने बताया कि इस दौरान चित्रकला, रंगोली, कुर्सी रेस, संगीत, डांस, चम्मच रेस, मेहंदी, गरबा नृत्य सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
शोभायात्रा शनिवार को महामंत्री सत्यनारायण सोनी ने बताया कि शनिवार को सुबह हवन, यज्ञ, महाआरती एवं भव्य शोभायात्रा तथा दोपहर बाद समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमे समाज की प्रतिभाओं एवं समाज के वरिष्ठजन का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में ओमप्रकाश डसानिया, जगदीश सारड़ीवाल, हीराचंद कांदला, किशन प्रकाश अग्रोया, जेपी सोनी, रामदेव डसानिया, दिलीप लांबा, चिरंजीलाल सोनी, हनुमान नासिरदा, अरूण, प्रशांत, गौरव सहित समाज के अन्य लोगों ने सहयोग किया।
