Site icon Aditya News Network – Kekri News

गणतंत्र दिवस समारोह में बच्चों की नहीं रहेगी सहभागिता

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) कोरोना गाइडलाइन के कारण इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले उपखंड स्तरीय कार्यक्रम में बच्चों की सहभागिता नहीं होगी। इस बार भी शिक्षक की विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। आयोजन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को उपखंड अधिकारी के निर्देश पर राजकीय उच्च माध्यमिक माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास किया गया। अध्यक्षता प्रधानाचार्य मुकेश कुमार जैन ने की। अतिथि के रूप में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत व प्रधानाचार्य राबाउमावि केकड़ी भगवानी मीणा उपस्थित रहे। निर्णायक की भूमिका कणौंज प्रधानाचार्य बृजकिशोर शर्मा, देवगांव प्रधानाचार्य भंवरलाल जाट व बघेरा प्रधानाचार्य हेमन पाठक ने निभाई। पूर्वाभ्यास में केकड़ी के 9 राजकीय व निजी विद्यालयों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। इनमे से श्रेष्ठ प्रस्तुतियों को 26 जनवरी 2022 को आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में प्रस्तुति देने का मौका दिया जाएगा। पूर्वाभ्यास में आर्य अम्बे एकेडमी, सुधासागर उमावि, एमएलडी विद्यालय, महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय, कृष्णानगर केकड़ी, राउमावि केकड़ी व राबाउमावि केकड़ी आदि विद्यालयों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। आयोजन में व्याख्याता बिहारी दान चारण व रामधन कुम्हार ने विशेष सहयोग दिया। संचालन शारीरिक शिक्षक रामधन जाट ने किया।

Exit mobile version