Site icon Aditya News Network – Kekri News

गणेश चतुर्थी पर घर-घर विराजे गणपति, दस दिन रहेगी पूजा अर्चना की धूम

केकड़ीः अजमेर रोड स्थित सिद्धि विनायक मंदिर में श्रृंगारित प्रतिमा।

केकड़ी, 31 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर में गणेश चतुर्थी का पर्व बुधवार को परम्परागत हर्षोल्लास से मनाया गया। घर-घर में गणपति की स्थापना की गई। सदर बाजार स्थित गणेश मंदिर, चारभुजा मंदिर के समीप स्थित बडग़णेश मंदिर, बीजासण माता मंदिर के समीप स्थित गणेश मंदिर सहित अनेक मंदिरों में भगवान गजानन की प्रतिमाओं का आकर्षक श्रृंगार किया गया।

केकड़ीः सदर बाजार स्थित गणेश मंदिर में श्रृंगारित प्रतिमा।

सुबह से ही गणेश मंदिरों पर दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। भगवान गणेश के मोदक का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। अजमेर रोड़ बीजासन माता मन्दिर के समीप स्थित सिद्धि विनायक मंदिर में 71 किलो मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाया गया। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
केकड़ीः पुरानी केकड़ी स्थित बड़ गणेश मंदिर में श्रृंगारित प्रतिमा।

इसी प्रकार अन्य मंदिरों में भी विविध आयोजन हुए। इसी के साथ कस्बे में विभिन्न स्थानों पर विधिवत पूजा अर्चना के साथ गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की गई। यहां आगामी दस दिन तक श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की जाएगी तथा विविध आयोजन होंगें।

Exit mobile version