Site icon Aditya News Network – Kekri News

गलत सूचना ने कराई पुलिस की मशक्कत, पांच साल की बच्ची ने दी थी युवती के तालाब में डूबने की जानकारी

पुलिस ​थाना केकड़ी शहर (फाइल फोटो)

केकड़ी, 14 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): समीपवर्ती ग्राम कणौंज में एक युवती के पानी में डूबने की गलत सूचना ने पुलिस की मशक्कत करा दी। जिस युवती के पानी में डूबने की सूचना पुलिस को मिली, वही युवती दो घण्टे बाद जंगल से आती दिखाई तो पुलिस समेत ग्रामीणों की आंखे फटी रह गई। युवती के सकुशल वापस लौटने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार अपरान्ह लगभग दो बजे कणौंज ग्राम में तालाब के किनारे बैठी एक पांच साल की बच्ची ने गांव की ही एक युवती के तालाब में डूबने की जानकारी दी। बालिका की सूचना पर ग्रामीणों ने स्थानीय स्तर पर युवती की तलाश शुरु की। लेकिन युवती का कहीं पता नहीं चला। सूचना पर केकड़ी शहर थाना पुलिस के हेड कान्स्टेबल मदनलाल मीणा मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे और वस्तुस्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके बाद मीणा ने युवती के पानी में डूबने के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया। इसके बाद तहसीलदार राहुल पारीक गोताखोरों का एक दल लेकर कणौंज के लिए रवाना हो गए। इधर ग्रामीण अपने स्तर पर तालाब में युवती की तलाश करते रहे, लेकिन युवती का कुछ पता नहीं चला। युवती की तलाश में जुटे ग्रामीणों व पुलिस की आंखे उस समय फटी रह गई, जब वही युवती जंगल की तरफ से आती नजर आई। पुलिस ने युवती से पूछताछ की तो उसने अपनी मर्जी से जाने की बात कही। वहीं पांच साल की बालिका ने झूठ क्यों बोला इसके बारे में कुछ स्पष्ट नहीं हो सका। युवती के मिलते ही पुलिस ने राहत की सांस ली तथा गोताखोरों के दल को आधे रास्ते से ही वापस लौटा दिया।

Exit mobile version