केकड़ी, 22 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना पुलिस के गश्ती दल की सूझबूझ से एटीएम लूट की बड़ी वारदात टल गई। पुलिस ने इस मामले में चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात हेड कांस्टेबल मदनलाल मीणा पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान पुलिस दल को अजमेर-जयपुर बाईपास पर एक कैंपर वाहन नजर आया। इसमें विभिन्न तरह के उपकरण पड़े हुए थे तथा आगे की तरफ तीन जने बैठे हुए थे। प्रारंभिक पूछताछ में तीनों युवक संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दे सके।
सख्ती पर टूटे पुलिस तीनों युवकों को लेकर थाने आ गई और सख्ती से पूछताछ शुरु की। पूछताछ में तीनों युवकों ने एटीएम लूट की वारदात करने के लिए केकड़ी आने की बात कहते हुए बताया कि उनके साथ दो अन्य युवक और है जो रेकी करने गए हुए है। पुलिस तीनों युवकों में से एक युवक को उन्हीं के वाहन में साथ लेकर अजमेर रोड पर पहुंची। जहां बदमाशों के दोनों साथी इंतजार कर रहे थे। वहां कैंपर वाहन से अनजान लोगों को उतरता देख उनमें से एक जना भाग छूटा तथा एक जना पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
सीसीटीवी कैमरों के काटे तार पुलिस के अनुसार रेकी करने गए दोनों युवकों ने एक्सिस बैंक एवं आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के एटीएम को वारदात के लिए चुना था तथा आईडीएफसी बैंक के सीसीटीवी कैमरे के तार भी काट दिए थे। सूत्रों के अनुसार आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के एटीएम में लाखों रुपए पडे़ थे। गुरुवार सुबह पुलिस के उच्चाधिकारियों ने एटीएम बूथ का निरीक्षण किया तथा आवश्यक पड़ताल की। पुलिस के अनुसार बैंक प्रबंधन की ओर से फिलहाल किसी तरह की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है।
गश्ती दल की सूझबूझ से टली एटीएम लूट की बड़ी वारदात, चार युवक पुलिस हिरासत में, पूछताछ जारी
