Saturday, January 24, 2026
Homeक्राइम न्यूजगांव में उतरी चोरों की बरात, पांच घरों को बनाया निशाना, नकदी...

गांव में उतरी चोरों की बरात, पांच घरों को बनाया निशाना, नकदी व जेवर पर किया हाथ साफ

केकड़ी, 18 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले के सरवाड़ थाना इलाके के हिंगतड़ा गांव में मंगलवार रात को अज्ञात चोरों ने पांच घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए जेवर व नकदी पार कर ली। चोरी की सूचना पर सरवाड़ थाना प्रभारी सुरेंद्र गोदारा मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। जानकारी के अनुसार गत रात को अज्ञात चोरों ने हिंगतड़ा गांव के नारायण गुर्जर पुत्र बन्ना गुर्जर के घर से बाजरे की बोरी सहित कपड़े व कालूराम पुत्र गोपाल जाट के घर से सोने की बाली, चांदी का कड़ा और सोने की नथ चोरी कर ले गए।
चोरी की घटना के बारे में ग्रामीणों से पूछताछ करते सरवाड़ थानाधिकारी सुरेन्द्र गोदारा।

वहीं आत्माराम पुत्र गोपाल कीर के मकान से 6 हजार रुपए की नगदी और कपड़े ले गए। इसी तरह हरजी पुत्र भुरा कीर के मकान में भी चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरी का पता अलसुबह चला, जब घरों में ताले टूटे हुए मिले और सामान बिखरा हुआ मिला। इसके बाद एक के बाद एक घर में चोरी की वारदात का पता चलता गया।
अज्ञात चोरों द्वारा बिखेरा गया सामान।

एक ही रात में पांच घरों में हुई चोरी की वारदात के बाद गांव में हडकंप मच गया। सूचना पर सरवाड़ थाना प्रभारी सुरेंद्र गोदारा मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। सरवाड़ थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को कहा कि गांव में कोई भी अनजान व्यक्ति घूमते दिखे तो उसकी तुरंत पुलिस को शिकायत दें। सरवाड़ थाना पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश कर रही है।

RELATED ARTICLES