केकड़ी, 30 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): महाशिवरात्रि के उपलक्ष में रविवार को समीपवर्ती ग्राम पारा में पारेश्वर रक्त समूह के तत्वावधान में पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रक्तवीरों ने उत्साह दिखाते हुए कुल 61 यूनिट रक्त संग्रहित किया। जिनमे 59 पुरुष एवं 2 महिलाएं शामिल है। शिविर में राजकीय जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अभिषेक पारीक, काउंसलर विनोद साहू, महावीर झांकल, पदम जैन, शिवराज बैरवा, लियाकत अली आदि ने सेवाएं दी।
इन्होंने किया सहयोग इस मौके पर सरपंच मोडूलाल खटीक, शिव मण्डल कार्यकर्ता रमाकांत पारीक, सत्यप्रकाश गुर्जर, सुरेश माली, संदीप गिरी, सियाराम गिरी, राहुल वैष्णव, पदम सिंह, आशाराम धाबाई, मनीष कुमार जैन, हेमराज जाट, महावीर लश्करी एवं पारेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी रतन गिरी समेत अन्य ने सहयोग किया।
गांव में पहली बार आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तवीरों ने दिखाया उत्साह, 61 यूनिट रक्त किया संग्रहित

केकड़ी: समीपवर्ती ग्राम पारा में आयोजित शिविर में रक्तदान करते रक्तवीर।