Site icon Aditya News Network – Kekri News

गीतों की दी प्रस्तुति, प्रश्नोत्तरी में दिखाया उत्साह

केकड़ी: अवतरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेती शुभकामना परिवार की सदस्याएं।

केकड़ी, 10 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शुभकामना परिवार के तत्वावधान में आचार्य विद्यासागर महाराज एवं आर्यिका ज्ञानमति माताजी के अवतरण दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। शान्तिनाथ समूह की ओर से आचार्यश्री व ज्ञानमति माताजी के जीवन चरित्र पर आधारित जैन धार्मिक प्रश्नोतरी हाऊजी खिलाई गई। ग्रुप की सदस्याओं ने आचार्यश्री के पांच स्वप्न पर भव्य प्रस्तुति दी। लकी ड्रॉ निकालकर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। हाऊजी गेम रेणू टोंग्या, सोनू बैद व रितु टोंग्या ने खिलाया। मंजू बज, अलका ठोलिया, वर्षा जैन व सारिका मित्तल ने आचार्यश्री के जीवन पर आधारित भजनों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। संचालन सोनल सोनी ने किया। आयोजन में हिमांशी टोंग्या, प्रियंका टोंग्या, स्नेहा पाटोदी, रेखा पाण्ड्या, सारिका मित्तल, सीमा गंगवाल, चांदनी सोनी, राजुल ठोलिया, अंकिता गदिया आदि ने सहयोग किया।

Exit mobile version