Thursday, August 14, 2025
Homeसमाजगीत के बोल से आहत हुई समाज की भावनाएं, गायक कलाकार पर...

गीत के बोल से आहत हुई समाज की भावनाएं, गायक कलाकार पर कार्रवाई करने की मांग

केकड़ी, 1 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कंजर समाज के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समाज की भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले गीतकार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि गायक मनराज दीवाना ने एक गीत गाया, जिसमें गीतकार की ओर से समाज के लिए आपत्तिजनक ढंग से टिप्पणियां की गई है। इस गाने को सुनने के बाद समाज के लोगों की भावनाएं आहत हुई है। गाना सोशल मीडिया पर वायरल होने से समाज में जबरदस्त आक्रोश है। समाज की भावना के अनुरूप गायक कलाकार के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो। इस मौके पर नारायण, गोविंद, विक्रम, हुकुम, राजेश, भागचंद, रवि, नंदकिशोर, श्रवण, मानसिंह, सांवरा, राकेश, दिलीप, रोहित, अरुण, मुन्ना, पवन, देवकरण, बलराम, जितेंद्र समेत कंजर समाज के कई जने मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES