Thursday, March 13, 2025
Homeराजनीतिगुंडागर्दी, भ्रष्टाचार, आतंकवाद व माफियागिरी कांग्रेस की देन, इन सभी का समाधान...

गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार, आतंकवाद व माफियागिरी कांग्रेस की देन, इन सभी का समाधान केवल मोदी और भाजपा के पास

केकड़ी, 16 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजस्थान में परिवर्तन होकर रहेगा। देश में भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी की जड़ केवल कांग्रेस है। इन सभी का समाधान केवल भाजपा और मोदी है। वे गुरुवार को केकड़ी में पटेल मैदान पर भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न गौतम के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद की जड़ धारा 370 को सदैव के लिए समाप्त कर दिया है। राममंदिर के निर्माण को रोकने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस आस्था के साथ खिलवाड़ करती है।
केकड़ी: योगी आदित्यनाथ को गदा भेंट करते शत्रुघ्न गौतम।

सड़क में जगह—जगह गड्ढे उन्होंने कहा कि जब मैं सड़क मार्ग से आ रहा था तो सड़क पर जगह-जगह गड्‌ढे नजर आ रहे थे। हाल ये था कि कहीं पर तो ये भी पता नहीं चल रहा था कि सड़क में गड्‌ढा है या गड्‌ढे में सड़क। योगी ने कहा कि जब एक भ्रष्ट सरकार काम करती है तो परिवारवाद हावी होना ही है। राजस्थान में तो केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में टैक्स भी वसूला जाता है।
केकड़ी: योगी आदित्यनाथ का 51 किलों फूलों की माला पहनाकर स्वागत करते भाजपा कार्यकर्ता।

डबल इंजन की सरकार बनाने की अपील उन्होंने कहा कि ऐसे ही माफिया साल 2017 से पहले यूपी में भी थे। ऐसे ही माफियाओं के लिए हम बुलडोजर लेकर आए। उन्होंने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार तुष्टिकरण की नीति पर चलकर धर्म स्थलों पर पैसा खर्च करने से बचती है। धार्मिक स्थलों पर पैसा खर्च नहीं हो, इसके लिए बंदिशें लगाती है। उन्होंने कहा कि केकड़ी में चल रहे सागर टैक्स से मुक्ति मिले। भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था मिले। रोजगार के साधन मिले, इसके लिए राजस्थान में भी डबल इंजन की सरकार बनाने में सहयोग करें।
केकड़ी: आमसभा को संबोधित करते भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न गौतम।

राजस्थान में नहीं हुआ कुछ भी काम उन्होंने कहा कि कांग्रेस को शासन के लिए राजस्थान में सबसे लंबा कार्यकाल मिला, लेकिन यहां काम ही नहीं हो रहा। वर्तमान गहलोत सरकार पांच साल की अव्यवथाओं और आपसी लड़ाइयों के लिए जानी जाएगी। ये सरकार विकास के बैरियर के तौर पर जानी जाएगी। जबकि पिछली वसुंधरा सरकार लगातार काम कर रही थी। इसलिए राजस्थान में परिवर्तन होकर रहेगा। देश में गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार, आतंकवाद, माफियागिरी कांग्रेस की देन है। मोदी जी और अमित शाह ने आतंकवाद की जड़ धारा 370 को हमेशा के लिए समाप्त कर दिया है।

रामलला विराजमान कार्यक्रम में आने का दिया निमंत्रण उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को जब रामलला मोदी जी के हाथों विराजमान होंगे, तो यहां से भी सभी लोगों को अयोध्या आना है। इसी के लिए मैं यहां आपको आमंत्रण देने आया हूं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा में भारी भीड़ के चलते एकबारगी मंच के सामने वाली गैलेरी की व्यवस्था गडबड़ा गई। योगीजी ने लोगों को पीछे की तरफ हटने के लिए कहा, लेकिन उन्हें नजदीक से देखने की ललक में लोग वहीं जमे रहे। इस दौरान व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा।
केकडी: आमसभा में मौजूद आमजन का विक्ट्री साइन बनाकर अभिवादन करते योगी आदित्यनाथ व शत्रुघ्न गौतम।

विजयी बनाने का किया आह्वान सभा को संबोधित करते हुए केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न गौतम ने 25 नवम्बर को अधिकाधिक मतदान करने एवं भाजपा को भारी बहुमत से विजयी बनाने का आह्वान किया। शुरुआत में स्थानीय पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों ने योगी आदित्यनाथ का 51 किलो फूलों की माला पहना कर स्वागत किया। इस दौरान शत्रुघ्न गौतम ने योगी आदित्यनाथ को गदा भेंट की, वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने रामदरबार की प्रतिकृति भेंट की।
केकड़ी: योगी आदित्यनाथ की जनसभा के दौरान मंचासीन संत—महात्मा।

ये संत—महात्मा रहे मंचासीन सभा को संबोधित करते हुए कालाबड़ के महामण्डलेश्वर बाबा बालकदास ने सनातन धर्म व संस्कृति की रक्षा के लिए तत्पर रहने वाले प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस मौके पर महंत सीताराम दास प्रान्हेड़ा, यज्ञ सम्राट व चतुर्थ संप्रदाय के अध्यक्ष महंत हनुमान दास गणेश बड़ी जूनिया, महंत हरिदास नृसिंहद्वारा मेहरुंकला, महंत गंगादास गोपालबाडी कादेडा, महंत द्वारका दास सराणा चौराहा, महंत ज्ञानदास महाराज पीठ रामानंद कोट केकड़ी, महंत मधुवनदास कुम्हारिया समेत क्षेत्र के अनेक संत—महात्मा मौजूद रहे।
केकड़ी: योगी आदित्यनाथ को रामदरबार की प्रतिकृति भेंट करते शत्रुघ्न गौतम।

ये रहे मंचासीन जनसभा में पाली के पूर्व सांसद पुष्प जैन, अजमेर संभाग प्रभारी महेन्द्र सिंह, भाजपा नेता राजेंद्र विनायका, पूर्व विधायक गोपाल धोबी, केकड़ी प्रधान होनहार सिंह राठौड़, सावर प्रधान आशा बागड़ी, पूर्व प्रधान भूपेंद्र सिंह शक्तावत, पूर्व प्रधान रिंकू कंवर राठौड़, पूर्व पालिका अध्यक्ष अनिल मित्तल, भाजपा नेता मिथिलेश गौतम, टांकावास सरपंच विजय प्रताप सिंह शक्तावत, देहात जिला मंत्री रामकिशन गुर्जर, देहात जिला महामंत्री रायचन्द बागड़ी, सदारा सरपंच गोविन्द जैन, भाजपा नेता वीरभद्र सिंह बघेरा सहित केकड़ी क्षेत्र के प्रमुख संत—महात्मा व भाजपा के कई नेता मंचासीन रहे।
केकड़ी: योगी आदित्यनाथ का पुष्पवर्षा से स्वागत करने के लिए जेसीबी पर खड़े कार्यकर्ता।

किया जोरदार स्वागत हैलीकॉप्टर से केकड़ी आए योगी आदित्यनाथ अजमेर रोड स्थित राजकीय महाविद्यालय में बनाए गए अस्थाई हैलीपेड पर उतरे। यहां से उन्हें सड़क मार्ग से सभा स्थल तक लाया गया। इस दौरान रास्ते में जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया और 51 बुलडोजर से पुष्प वर्षा की गई। रास्ते में योगी को देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ खड़ी थी। योगी जैसे ही सभा स्थल पर पहुंचे तो पूरा पंडाल योगी-योगी, जय श्रीराम, मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा।
केकड़ी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आमसभा में उमड़ा जनसैलाब।

पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। युवा वर्ग में योगीजी को देखने की जबरदस्त ललक नजर आई। योगीजी का दीदार करने के लिए युवतियां भी बड़ी संख्या में सभास्थल पहुंची। केकड़ी में जनसभा के बाद वे पुष्कर के लिए रवाना हो गए। आभार देहात जिला उपाध्यक्ष व विधानसभा संयोजक सत्यनारायण चौधरी ने जताया।

RELATED ARTICLES