केकड़ी, 17 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के केकड़ी विधानसभा प्रभारी मदन लाल गुर्जर एकलसिंहा ने केकड़ी विधानसभा क्षेत्र की कार्यकारिणी घोषित करते हुए नवनियुक्त पदाधिकारियों को समाज व संगठन हित में कार्य करने के निर्देश दिए है। कार्यकारिणी में रामधन डोई केकड़ी, पोखर कटारिया केकड़ी, लालाराम गुर्जर सावर, एडवोकेट शिवराज गुर्जर सदापुर व प्रहलाद गुर्जर पारा को उपाध्यक्ष, इंद्र नारायण गुर्जर जूनियां को संयोजक व संगठन महामंत्री, महावीर गुर्जर सरपंच चीतिवास को मंत्री, रामगोपाल गुर्जर बोगला को कोषाध्यक्ष, आशाराम गुर्जर को प्रचार मंत्री, लेखराज गुर्जर घटियाली को संयुक्त सचिव, राजेंद्र गुर्जर मेवदाकला को सचिव, मनोज गुर्जर मोलकिया को मीडिया सचिव एवं हनुमान पोसवाल केसरपुरा को सह सचिव बनाया गया है।
गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति की कार्यकारिणी गठित, नवनियुक्त पदाधिकारियों को समाज व संगठन हित में कार्य करने के दिए निर्देश

मदन गुर्जर एकलसिंहा, अध्यक्ष, गुर्जर आरक्षण समिति, केकड़ी