Site icon Aditya News Network – Kekri News

गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के केकड़ी विधानसभा प्रभारी बने मदन गुर्जर, बोले— जारी रहेगी आरक्षण की विसंगतियों को दूर करने की लड़ाई

केकड़ी: गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के विधानसभा प्रभारी बनने पर मदन गुर्जर का साफा बंधवाकर स्वागत करते समाज के लोग।

केकड़ी, 03 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के केकड़ी विधानसभा प्रभारी पद पर मदन गुर्जर एकलसिंहा को नियुक्त किया गया। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने रविवार को नियुक्ति पत्र जारी कर मदन गुर्जर एकलसिंहा को केकड़ी विधानसभा प्रभारी का दायित्व सौंपा है। मदन गुर्जर के विधानसभा प्रभारी बनने पर समाज के लोगों ने स्वागत कर बधाई दी है। मदन गुर्जर ने बताया कि उन्हें जो दायित्व दिया है, वे उस पर खरा उतरेगें। एमबीसी वर्ग के हितों के लिए वे समाज को साथ लेकर संघर्ष करेगें। मदन गुर्जर ने बताया कि एमबीसी समाज की आरक्षण को लेकर जो विसंगतियां है। सरकार उन विसंगतियों पर ध्यान देकर जल्द सुधार करें। अन्यथा समाज आन्दोलन की राह पकड़ेगा।

ये रहे मौजूद इस मौके पर देवसेना जिलाध्यक्ष पृथ्वीराज गुर्जर, आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश सचिव उगमाराम गुर्जर, पूर्व सरपंच इन्द्रनारायण गुर्जर, छात्रावास समिति के अध्यक्ष धनराज गुजराल, रामस्वरुप गुर्जर, जालिम सिंह, भैरुलाल गुर्जर, अंबालाल गुर्जर, मनोज गुर्जर, खुशपाल गुर्जर, भोमाराम गुर्जर, रितेश गुर्जर, खुशीराम गुर्जर, कालूराम, मोहन गुर्जर, महिपाल, गोपाल गुर्जर, जयलाल गुर्जर, चिन्टू गुर्जर, महावीर गुर्जर, आशाराम गुर्जर सहित समाज के कई लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version