केकड़ी, 23 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): गुर्जर समाज की और से मंगलवार को ब्यावर रोड़ स्थित वीर गुर्जर छात्रावास में गुर्जर शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर गुर्जर समाज के लोगों आरक्षण आन्दोलन में शहीद हुए 73 वीर शहीदों की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कर्नल बैंसला के नेतृत्व में गुर्जर समाज के 73 लोगों ने समाज के लिए लड़ाई लड़ते हुए अपनी शहादत दी। शांतिपूर्ण तरीके से आरक्षण आंदोलन कर रहे निहत्थे गुर्जरों पर सरकार ने गोली चलाई। गुर्जर समाज 73 शहीदों की शहादत को कभी नहीं भूल सकता।
जारी रहेगी हक की लड़ाई वक्ताओं ने कहा कि अगर गुर्जर आरक्षण की विसंगतियों को सरकार ने जल्द नहीं सुधारा तो गुर्जर समाज फिर से मरने मिटने को तैयार है। गुर्जर समाज अपने हक के लिए फिर से आन्दोलन करेगा। इस मौके पर भैरूलाल गुर्जर सरसड़ी, धनराज गुजराल, अंबालाल गुर्जर, भोमाराम गुर्जर, श्योजीराम गुर्जर, शिशुपाल खटाणा रामपाली, रितेश गुर्जर, भोपाल गुर्जर, खुशीराम गुर्जर, मदन गुर्जर, महावीर गुर्जर, हनुमान गुर्जर, केदार गुर्जर, सेवाराम गुर्जर, रामप्रसाद गुर्जर, रामरतन गुर्जर सहित गुर्जर समाज के कई लोग मौजूद थे।
गुर्जर शहीदों को किया नमन, वक्ता बोले— व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा बलिदान, विसंगतियों में सुधार नहीं होने पर करेंगे आंदोलन

केकड़ी: आरक्षण आंदोलन के दौरान शहीद हुए गुर्जर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते गुर्जर समाज के लोग।