केकड़ी, 12 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां ब्यावर रोड स्थित वीर गुर्जर छात्रावास में रविवार को गुर्जर समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी 26 फरवरी को आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियों के बारे में चर्चा कर निर्णय लिए गए। प्रवक्ता एडवोकेट मुकेश गुर्जर ने बताया कि समारोह के दौरान प्रतिभावान विद्यार्थियों के साथ खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों एवं जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया जाएगा।
ये रहे मौजूद बैठक में अध्यक्ष मदन गुर्जर, एडवोकेट कालूराम गुर्जर, एडवोकेट उगमाराम गुर्जर, पूर्व सरपंच इन्द्र नारायण गुर्जर, धनराज गुजराल, हेमराज गुर्जर, गोपाल गुर्जर, भोमाराम गुर्जर, चिंटू गुर्जर, हनुमान गुर्जर, कालू गुर्जर, राजवीर सिंह गुर्जर, बृजेश गुर्जर, तेजू गुर्जर, भैरू गुर्जर, रामप्रसाद गुर्जर, पोखर कटारिया, मोहन गुर्जर आदि मौजूद रहे। आगामी बैठक 19 फरवरी को होगी।
गुर्जर समाज ने शुरु की प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियां, 26 फरवरी को होगा आयोजन
