केकड़ी, 5 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कस्बे में हनुमान जयंती का पर्व गुरुवार को परम्परागत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस दौरान शहर के विभिन्न बालाजी मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना व भजन संध्या के साथ विविध कार्यक्रम होंगे। दोपहर में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें विभिन्न अखाड़ों के युवक शारीरिक व्यायाम का प्रदर्शन करेंगे।
गीता भवन में होगा सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन इसी प्रकार श्रीरामचरित मानस मण्डल के तत्वावधान में गीता मार्ग स्थित गीता भवन में शाम 7.30 बजे से 351 आसन पर सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया जाएगा। स्वामी सत्यानन्द सरस्वती के पावन सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में केकड़ी सहित अन्य जगहों से आने वाले श्रद्धालु भाग लेंगे। सुन्दरकाण्ड पाठ की शुरुआत से पहले रामचरितमानस की विधिवत पूजा अर्चना की जाएगी तथा पाठ के बाद सामूहिक आरती एवं प्रसाद वितरण होगा।
गूंजेगी मानस की चौपाईयां, हनुमान जयंती पर होंगे विविध आयोजन

श्री हनुमान जी महाराज