Thursday, March 13, 2025
Homeसमाजगूंजे महाराजा अजमीढ़ के जयकारे, सजी झांकियां, निकाली शोभायात्रा

गूंजे महाराजा अजमीढ़ के जयकारे, सजी झांकियां, निकाली शोभायात्रा

केकड़ी, 9 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के तत्वावधान में रविवार को महाराजा अजमीढ़ जयंती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जुवाडिय़ा मोहल्ला स्थित स्वर्णकार समाज की संस्था से शोभायात्रा निकाली गई जो खिडक़ी गेट, अस्पताल रोड, अजमेरी गेट, घण्टाघर, सदर बाजार होते हुए संस्था भवन पहुंच कर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में महिला, पुरूष व बच्चे महाराजा अजमीढ़ के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। भजन मण्डली ने कीर्तन कर वातावरण को धर्ममय बना दिया। नवयुवकों ने अखाड़ा प्रदर्शन किया। शोभायात्रा में शाही बग्घी में महाराजा अजमीढ़ की मनोहारी झांकी सजाई गई। शोभायात्रा के दौरान लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

RELATED ARTICLES