Site icon Aditya News Network – Kekri News

गैस सिलेंडर में लीकेज से ढाबा जलकर राख, आसपास के बाडो में भी पहुंची आग

केकड़ी, 8 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां बघेरा रोड पर देवलिया खुर्द के समीप गैस सिलेंडर में हुए लीकेज से ढाबा धधक उठा। घटना में बांस बल्ली से बना ढाबा जलकर राख हो गया। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते आसपास के बाड़ों को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर नगर पालिका केकड़ी की दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य शुरू किया। आग के कारण केकड़ी-बघेरा मार्ग पर यातायात जाम हो गया। केकड़ी शहर थाना पुलिस के एसआई रोडूराम मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास किया। बताया जाता है कि बघेरा रोड पर देवलिया खुर्द के समीप महादेव माली का बांस बल्ली से बना ढाबा है। बुधवार सुबह संभवतया गैस लीकेज के कारण वहां पड़े सामानों में आग लग गई। ढाबा बांस बल्ली से बना होने के कारण देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही आग चारों ओर फैल गई। यहां तक कि आग आसपास के बाडो में भी पहुंच गई।

समीपवर्ती देवलिया खुर्द में ढाबे में लगी आग बुझाती दमकल।

सूचना मिलने पर केकड़ी शहर थाना पुलिस के एसआई रोडूराम मौके पर पहुंचे एवं दमकल की सहायता से आग बुझाने का कार्य शुरू करवाया। समाचार लिखे जाने तक बाडो में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो आग की शुरुआत रेगुलेटर के पास हुए लीकेज के कारण हुई। बाद में सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। जिसके कारण आप चारों ओर फैल गई। हालांकि आदित्य न्यूज नेटवर्क सिलेंडर ब्लास्ट के समाचारों की फिलहाल पुष्टि नहीं करता है। इस बारे में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

संबंधित खबर के वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।

https://youtu.be/tbfSrnBM_mM

https://youtu.be/gtbCWLpsU0Y

https://youtu.be/GHqeCnQfCPY

Exit mobile version