Site icon Aditya News Network – Kekri News

गोपाष्टमी: गायों को खिलाया गुड़, ओढ़ाई ओढ़नी… गोवंश संरक्षण का बताया महत्व…

केकड़ी: गोपाष्टमी पर्व पर देवगांव गेट स्थित गोशाला में गोमाता की पूजा करते गोशाला समिति के पदाधिकारी व सदस्य।

केकड़ी, 20 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां देवगांव गेट स्थित गोशाला एवं जयपुर रोड स्थित गोशाला में सोमवार को गोपाष्टमी का पर्व विविध आयोजनों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने गोमाता की पूजा—आरती कर सुख समृद्धि की कामना की। श्रद्धालुओं ने गायों को ओढणी ओढाई एवं गुड़ व बांटा खिलाया। गोपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि गाय भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है। इसकी सेवा से जन्म जन्मांतर का पुण्य बंधन होता है।
केकड़ी: गोपाष्टमी पर्व पर जयपुर रोड स्थित गोशाला में गोमाता की पूजा करते गोशाला समिति के पदाधिकारी व सदस्य।

ये रहे मौजूद इस मौके पर गोशाला समिति के अध्यक्ष मदनगोपाल चौधरी, पूरणमल कारिहा, छीतरमल शर्मा, छीतरमल न्याती, रामअवतार डोडिया, भंवरलाल फतेहपुरिया, आनन्द शारदा, चन्द्रप्रकाश विजय, सुरेन्द्र जोशी, रामनरेश विजय, ओमप्रकाश शर्मा, नीरज लोढ़ा, दिनेश काबरा, दुर्गेश राठी, रामनारायण डांगा, सोमप्रकाश जेतवाल, भैरूलाल साहू, दिनेश गर्ग, ताराचन्द रांका, राकेश गुप्ता, जीतू लक्षकार, रमेश शास्त्री, नन्दलाल गर्ग, आनन्द जैन सहित कई महिला-पुरुष मौजूद रहे।

Exit mobile version